March 17, 2025

गेवरा माइंस का विप्स की महिला पदाधिकारियों ने किया दौरा

कोरबा। बिलासपुर में वूमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) का 31वां पश्चिमी क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन के अंतिम दिवस प्रतिभागी महिलाओं ने गेवरा ओपन कास्ट माइंस का अवलोकन किया। गेवरा क्षेत्र एशिया की सबसे बड़ी ओपन कास्ट माइन है। सभी ने कोयला उत्पादन और प्रेषण की प्रक्रिया को देखा। भारी मशीनों की जानकारी ली गई। सम्मेलन में एसईसीएल सहित सीआईएल की अन्य अनुषांगिक कंपनियों के विप्स संगठन से जुड़ी 200 महिलाओं की भागीदारी हुई।

Spread the word