December 24, 2024

चुनचुनी बस्ती में भागवत कथा, शामिल हुए विधायक प्रेमचंद पटेल

-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)।
कबीर चौक चुनचुनी बस्ती में गौरीशंकर गोस्वामी ने अपने पिता स्व. अमृत गोस्वामी व माता स्व. बुधवारीन बाई गोस्वामी की पुण्यतिथि में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महापुराण यज्ञ ज्ञान सप्ताह आयोजन किया है। कथावाचक पंडित रमेश चंद्र दुबे श्रोताओं को कथा का रसपान करा रहे हैं।

कथा का श्रवण करने कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी कथास्थल पहुंचे। उन्होंने गोस्वामी परिवार से मुलाकात की। इस मौके पर यजमान गौरीशंकर गोस्वामी, कुसुम गोस्वामी, उनके छोटे भाई गणेश गोस्वामी और परिवार के सदस्य व नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के साथ भाजयुमो पूर्व मंडल महामंत्री दिलीप दास, भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री लखन राठौर, मुकुल कर्ष, धर्म सेना जिला महामंत्री अमितोष दुबे, संतोष राठौर एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथा का श्रवण किया।

Spread the word