बंदर के आतंक पर विराम, किया गया रेस्क्यू, लोगों ने ली राहत की सांस
कोरबा। ढेलवाडीह बस्ती में पिछले तीन-चार दिन से एक बंदर उत्पात मचाते हुए लोगों पर हमला कर जख्मी कर रहा था। मंगलवार को वन विभाग एवं आरसीआरएस के अविनाश यादव की टीम ने ढेलवाडीह बाजार मोहल्ला के पास रामचरण साहू घर रेस्क्यू कर बंदर को पकड़ने में सफलता हासिल की।
इस कार्य में ग्राम पंचायत के उप सरपंच प्रकाश सिंह, रामचरण साहू, दिलहरण यादव, धर्म सिंह, राजेश सिंह, सेंटी गर्ग एवं अन्य ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा। बंदर के रेस्क्यू किए जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं बंदर को जंगल में छोड़ दिया गया।