November 7, 2024

अनुशासित रहकर समाज सेवा से करें व्यक्ति व व्यक्तित्व का विकास : युवराज

0 श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा की सात दिवसीय रासेयो शिविर का समापन
0 लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा में लगाया गया था शिविर

कोरबा।
श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा में आयोजित किया गया। शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। इस मौके पर शिविरार्थी छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
खरहरकुड़ा में शिविर का उद्घाटन 29 दिसंबर को मुख्य अतिथि राजेंद्र अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि राजकुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि संजय बुधिया, युवराज तिवारी, सरिता कंवर, अंजू यादव, दीपक जायसवाल व प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत रासेयो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद, छत्तीसगढ़ महतारी, मां सरस्वती देवी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। थाना प्रभारी उरगा युवराज तिवारी ने शिविरार्थी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अनुशासित रहते हुए समाज सेवा के माध्यम से व्यक्ति का विकास और अपने व्यक्तित्व का विकास करने कहा। खरहरकुडा की उप सरपंच अंजू यादव ने कहा कि छात्राओं की ओर से बहुत सुंदर नृत्य, नशामुक्त समाज, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, नारी सशक्तिकरण, बाल श्रम पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। शिविर के दौरान रासेयो के बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा गोष्ठी आयोजित की गई। बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न विषय नशा मुक्त समाज के लिए युवा, क्रॉस कल्चर एक्टिविटीज और बोली-भाषा के विकास में रासेयो का योगदान, कैरियर गाइडेंस, स्वास्थ्य संबंधी समस्या, स्वच्छता में युवा, रासेयो में युवाओं की भूमिका, 2047 विकसित भारत में युवाओं की भूमिका, व्यक्तित्व विकास, स्वामी विवेकानन्द प्रेरक, युवा कौन, नशा मुक्ति आदि रहे।

परिचर्चा के अतिथि प्राचार्य पी. पटेल तुमान शासकीय हाई स्कूल, सहायक प्राध्यापक अजय कुमार पटेल शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा, सुरेंद्र दुबे सरगबुंदिया, प्रमोद जायसवाल एसएमओ, यशवंत जायसवाल एसएमओ, यामिनी राठौर स्टाफ नर्स, कार्यक्रम अधिकारी धरम लहरे कोथारी, रामनाथ बघेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार, शिव कुमार साहू शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव कला, दिव्या राम खिलावन पटेल दिया ग्रुप कोरबा, सत्येंद्र सिंह क्रीड़ा अधिकारी, जी.एस. निर्मलकर प्रधान पाठक कोरकोमा, विजेंद्र यादव जिला संयोजक दिया ग्रुप, भानु प्रताप चंद्रा भूतपूर्व सैनिक, वरुण गुप्ता भूतपूर्व सैनिक, विनोद यादव जिला मीडिया प्रभारी, खिलावन पटेल जिला सहसंयोजक दिया ग्रुप कोरबा रहे।
शिविर के दौरान गांव में जनसंपर्क, सर्वे परियोजना कार्य, स्वच्छता अभियान, नारा लेखन, नशा मुक्ति रैली, प्रभात फेरी, योग पॉइंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, सुआ नृत्य, कर्मा ददरिया इत्यादि की अत्यंत मोहक प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न प्रांतों के नृत्य एवं शिक्षाप्रद नाटक के माध्यम से गांव में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। शिविर में एनएसएस से संबंधित विभिन्न प्रकार के देसी खेलों जैसे राम-रावण, दूध-दही, कितने भाई, रुमाल झपट्टा इत्यादि का आयोजन किया गया। छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के चिन्ह पर चलकर, लक्ष्य गीत गाकर एवं अनुशासित रहकर गांव के परिवेश को समझते हुए अपने आप को ढालते हुए शिविर में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। गांव के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ग्राम खरहरकुड़ा से छात्राओं को भरपूर सहयोग मिला। शिविर का समापन गुरुवार को महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा, विद्यालय प्राचार्य दीपक जायसवाल की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर शिविरार्थी छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Spread the word