December 24, 2024

साई बाबा की 13 जनवरी को नगर में निकलेगी पालकी यात्रा, तांडव नृत्य व आरती का रहेगा आकर्षण

कोरबा। श्री साई बाबा सेवा समिति गांधी चौक के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य पालकी यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा। समिति के संस्थापक सचिव केशरसिंह राजपूत ने बताया कि 13 जनवरी को दोपहर 3 बजे श्वेता नर्सिंग होम पावर हाऊस रोड के सामने शिव मंदिर से पालकी यात्रा प्रारंभ होगी, जो मुख्य मार्ग होते हुए पुराना बस स्टैंड, सप्तदेव मंदिर पहुंचकर वहां से वापस इतवारी बाजार, रानी गेट, पुरानी बस्ती होकर गांधी चौक पहुंचकर संपन्न होगी। पालकी यात्रा में विविध आरती आकर्षण का केंद्र रहेगी।
पुराना बस स्टैंड गौरीशंकर मंदिर के सामने श्री शिव तांडव नृत्य एवं भव्य महादेव आरती, सप्तदेव मंदिर के सामने श्री नारायण की आरती एवं दुर्गा मंदिर रानी गेट में मां अम्बे की आरती प्रमुख आकर्षण होंगे। परंपरागत नर्तक दलों के साथ डीजे और बाबा की जीवंत झांकी में महिलाएं और पुरुष ध्वज लेकर चलेंगे। दूसरे दिन 14 जनवरी को दोपहर 1 बजे से गांधी चौक में विशाल साई भंडारा प्रारंभ होगा। शाम 7.30 बजे गांधी चौक में विराजमान साई बाबा की 1100 बातियों से आरती की जाएगी एवं छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने में श्री साई बाबा सेवा समिति गांधी चौक के समस्त पदाधिकारी व सदस्य, सेवाभावी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

Spread the word