December 24, 2024

श्रमिकों और श्रमिक नेताओं पर लाठी चार्ज की निंदा

0 एटक कार्यकारिणी की हुई बैठक, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उचित जांच और कार्रवाई की करेंगे मांग
कोरबा।
भारत एल्युमिनियम कंपनी (बालको) में 29 दिसंबर 2023 अ पाली से हजारों ठेका कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त यूनियनों के बैनर तले आंदोलन में थे। उनकी मांगों में 12 प्रतिशत सलाना इन्क्रीमेंट, प्रमोशन, ठेका कर्मचारियों को एलटीएस में शामिल करना, स्थानीय भर्ती , प्रोडक्शन इनसेंटीव अन्य मुद्दे शामिल हैं। आंदोलन संयुक्त श्रम संगठन (एटक, नाम्स, बीएमएस, एचएमएस) के द्वारा किया जा रहा था। नव वर्ष 1 जनवरी 2024 को श्रमिक संगठनों एवं श्रमिकों ने सीईओ से उनके ऑफिस मे मिलने श्रमिक नेता एवं हजारों की संख्या में मजदूर साथी अपनी समस्या को बताने के लिए गए, लेकिन सीईओ ने मुलाकात करना भी मुनासिब नहीं समझा। तीन घंटे कॉम्प्रहेंसिव बिल्डिंग के पास बैठे रहे। बालको प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद वहां से सभी मजदूर साथी अपने विभाग में चले गए, लेकिन प्रबंधन ने दूसरे दिन सैकड़ों से ज्यादा लोगों का गेट पास बंद कर दिया। कुछ लोगों को सस्पेंड और कुछ लोगों को छत्तीसगढ़ से बाहर ट्रांसफर कर दिया। प्रबंधन के इस कृत्य से मजदूर आक्रोशित हो गये और 2 जनवरी मंगलवार को आम सभा की और रैली निकाली गई। इसके बाद श्रमिक संगठनों से जुड़े श्रमिक नेता और श्रमिक परसाभाठा में बैठ गए। कोरबा पुलिस के एक उच्च अधिकारी गाड़ी से उतरते ही किसी श्रमिक नेता से बात किए बिना ही श्रमिक नेताओं और श्रमिकों पर अंधाधुंध लाठी चलाया गया, जबकि संयुक्त श्रम संगठनों द्वारा शांतिपूर्ण आंदोलन किया जा रहा था।
इसी परिप्रेक्ष्य पर एल्युमिनियम एप्लाईज यूनियन (एटक) ने अपनी कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक 4 जनवरी गुरुवार को कर मजदूरों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया। बालको एटक के महासचिव सुनील सिंह ने कहा कि मजदूरों के शांतिपूर्ण आंदोलन पर जिस तरह से कोरबा जिला पुलिस के एक उच्च अधिकारी द्वारा श्रमिक नेताओं और श्रमिकों पर लाठी चार्ज किया गया, हम उसकी निंदा करते हैं। और इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उचित जांच और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि मजदूरों के खिलाफ हो रही श्रम की लूट और मजदूर आंदोलन पर पुलिस के द्वारा किए गए बर्बता से लाठी चार्ज का घोर निंदा करते हैं। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग करने की बात कही।

Spread the word