December 24, 2024

पाली-तानाखार व रामपुर विधानसभा क्षेत्र में होगा विशाल हिंदू महासम्मेलन

?????????????????????????????????????????????????????????

कोरबा। केंद्र के बाद राज्य में भाजपा सरकार के आने से एक ओर जहां विकास के लिए डबल इंजन सरकार के रूप में काम हो रहा है तो दूसरी ओर हिंदुत्व जागृत करने की दिशा में भी अभियान चलने लगे हैं। इसी कड़ी में जहां पिछले साल के अंतिम दिनों में कटघोरा में हिंदू सम्मेलन व घर वापसी अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ था, वही अब जल्द ही पाली-तानाखार व रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विशाल हिंदू महासम्मेलन का आयोजन होने वाला है।
भाजपा के प्रदेश मंत्री एवं अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के खास समर्थक बजरंग फरमानिया ने बताया कि जूदेव के नेतृत्व में होने वाले उक्त दोनों क्षेत्र के सम्मेलन के दौरान कोरबा जिले समेत प्रदेश के लाखों लोग जुटेंगे। कार्यक्रम की तैयारी के लिए हिंदूवादी संगठन व प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के समर्थक जुट गए हैं। कोरबा में पहली बार ऐसा विशाल हिंदू महासम्मेलन का आयोजन होने वाला है। निश्चित ही कार्यक्रम से हिंदू धर्म से दूसरे धर्म में जा रहे परिवारों की वापसी के साथ ही इस तरह के धर्मांतरण कार्यक्रम पर रोकथाम लगेगा। जूदेव दूसरे धर्म में गए लोगों की धर्म वापसी का अभियान शुरू करने वाले भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र हैं वे अपने पिता के अधूरे सपने को साकार करने अखिल भारतीय घर वापसी अभियान चला रहे हैं। प्रदेश में लगातार घर वापसी का अभियान चलने और हजारों परिवारों के सनातन धर्म में वापसी से जूदेव की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पिछले दिनों कटघोरा में आयोजित सम्मेलन के दौरान कोरबा जिला समेत पूरे लोकसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण होने की बात कहते हुए राम राज्य की स्थापना करने का संकल्प लिया। अब पाली-तानाखार व रामपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाला विशाल हिंदू सम्मेलन से बयां हो रहा है कि जूदेव अपने लक्ष्य की ओर बढ़ाने के लिए कदम उठा चुके हैं।

Spread the word