December 24, 2024

राजस्थान के जोधपुर इलाके से पहुंची महिलाओं की पुलिस ने कराई घर वापसी

कोरबा। राजस्थान के जोधपुर इलाके से कोरबा पहुंची करीब 30 की संख्या में महिलाओं को पुलिस ने किसी अपराध के घटित होने की आशंका पर ट्रेन के माध्यम से वापस उनके उनके गृहनगर भेज दिया है। सभी महिलाएं कोतवाली थाना क्षेत्र में घूम रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सभी को सिटी कोतवाली थाना बुलवाकर पूछताछ की और वापस उनके गृहनगर भेज दिया।
कोरबा शहर की शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर कोरबा की पुलिस काफी गंभीर नजर आ रही है और यही वजह है कि अपराध घटित होने की किसी भी संभावना को पूरी तरह से समाप्त करने की कोशिशों में लगी हुई है। इसी कड़ी में सिटी कोतवाली पुलिस ने उन सभी 30 महिलाओं को ट्रेन के माध्यम से वहीं पहुंचा दिया है, जहां से वे कोरबा पहुंची हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहर से आकर कुछ महिलाएं लोगों को डरा धमकाकर पैसों की वसूली कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और सभी महिलाओं को सिटी कोतवाली थाना बुलवाया। पूछताछ करने पर पता चला कि सभी महिलाएं राजस्थान के जोधपुर की निवासी है और एक दिन पहले ही कोरबा पहुंची हुई है। लिहाजा पुलिस ने किसी तरह का रिस्क नहीं लिया और सभी महिलाओं को वापस जोधपुर भिजवा दिया। पुलिस को आशंका थी कि इन महिलाओं के कारण किसी तरह ही अनहोनी हो सकती है। यही कारण है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और महिलाओं को वापस उनके गृहनगर भेज दिया।

Spread the word