अमृत भारत योजना से कोरबा रेल्वे स्टेशन होगा हाईटेक, हितानंद ने जताया पीएम का आभार
कोरबा। रेलवे स्टेशन कोरबा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हाईटेक और सुंदर बन रहा है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
कोरबा शहर के रेलवे स्टेशन को हाईटेक और सुंदर बनाने की योजना पर काम प्रारंभ हो चुका है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिलासपुर जोन से बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडल के 45 से अधिक रेलवे स्टेशनों में काम होना है। इसमें कोरबा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इसके लिए काम प्रारंभ भी हो चुका है। निर्माण पूरा होने के बाद हमारा स्टेशन बड़े शहरों की तर्ज पर नजर आएगा। सुविधाएं बढ़ जाएगी। स्टेशन में पाथ-वे और एक्सीलेटर भी लगेगा, जिससे यात्री बिना सीढ़ी चढ़े-उतरे एक्सीलेटर में खड़े-खड़े प्लेटफार्म से ऊपर फूट ओवरब्रिज और ऊपर फूट ओवरब्रिज से नीचे प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशनों में आकर्षक गेट, वेटिंग हॉल, पाथ-वे, एक्सीलेटर, फूट ओवरब्रिज, लाइटिंग, सौंदर्यीकरण के साथ ही स्टेशन पर उपलब्ध अनुपयोगी स्थान को जोड़ते हुए एग्जीक्यूटिव लाउंज का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया के प्रत्येक तरफ साइनेज, सड़कों का चौड़ीकरण, वाहन पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।