December 23, 2024

डीजे वाले बाबू का बज गया बैंड, पुलिस ने की कार्रवाई

कोरबा। तेज ध्वनि से डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की है। पुलिस ने डीजे वाले बाबू का बैंड बजा दिया है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने क्षेत्र में अवैध डीजे साउण्ड सिस्टम के संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। निर्देश के परिपालन में कुसमुंडा पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान गेवरा बस्ती भस्माखार मनगांव तरफ रवाना हुए थे। भरगखार मनगांव में राम खिलावन पटेल नामक व्यक्ति अपने घर के बाहर 06 नग साउंड बॉक्स, मय डीजे साउंड सिस्टम (एम्पलीफायर) तथा एक पेन ड्राइव से तेज ध्वनि में बजाते मिला। जिसे बिना अनुमति के निर्धारित ध्वनि सीमा से ध्वनियंत्रो से ध्वनि प्रदुषण करने पर मौके पर राम खिलावन पटेल के कब्जे से कोलाहॉल अधिनियम की धारा 5,15 के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चंद्र नागर, सउनि रफिक खान, आरक्षक त्रिलोचन सागर, विष्णु पाटले की अहम भूमिका रही।

Spread the word