December 24, 2024

अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट स्पर्धा में कोरबा पूर्व की टीम बनी उप विजेता

0 मुख्य अभियंता ने दी बधाई, राष्टीय पावर कंपनी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चुने गए कई खिलाड़ी
कोरबा।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी द्वारा बिलासपुर क्षेत्र में आयोजित अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में कोरबा पूर्व की टीम को उपविजेता बनने पर डीएसपीएम के मुख्य अभियंता हेमंत सचदेवा ने बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही कोरबा पूर्व के खिलाड़ियों कप्तान सरोज राठौर, सुदेश्वर देवांगन, शैलेष चौधरी, संदीप बघेल, विजित सूरी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले पावर कंपनी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शामिल किए जाने पर शुभकामनाएं दी। सभी को अच्छा प्रर्दशन करने उत्साहवर्धन किया।
टीम के मैनेजर गोवर्धन सिदार और कोच पवन दास ने भी कप्तान सरोज राठौर और टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें खेल भावना के साथ अच्छे खेल का प्रर्दशन करते रहने की बात कही। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों को और अधिक अभ्यास करने की सलाह दी। इस अवसर पर मुख्य अभियंता हेमंत सचदेवा, टीम मैनेजर गोवर्धन सिदार, कोच पवन दास, कप्तान सरोज राठौर, शैलेष चौधरी, छगन ठाकुर, गजेन्द्र सिंह पवार, सुदेश्वर देवांगन, शैलेंद्र पैकरा, संदीप बघेल, त्रिदेव ठाकुर, नाइजल रॉड्रिक्स, संतोष सिंह, मनोज यादव, दीदाकुश कुजूर, विजित सूरी, सौरभ जंजीर, चंद्रशेखर जायसवाल, प्रवेश पाठक उपस्थित रहे।

Spread the word