वाणिज्य, श्रम और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया नवीन उपकेंद्र 33/11 का लोकार्पण
0 पोड़ीमार जोन क्षेत्र के दादर खरमोरा बस्ती में किया गया है निर्माण
कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कोरबा के शहर संभाग अंतर्गत पोड़ीमार जोन क्षेत्र दादर खरमोरा बस्ती में नवीन उपकेंद्र 33/11 केवी का उद्घाटन वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया।
कार्यक्रम में हितानंद अग्रवाल नेता प्रतिपक्ष नपानि, नरेन्द्र देवांगन पार्षद एवं जिला महामंत्री भाजयुमो, अनीता सकुन्दी यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 31, अजय विश्वकर्मा भाजपा कोसाबाडी मंडल अध्यक्ष, चंदन सिंह, कृष्णा द्विवेदी, सुभाष राठौर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं स्वागत उद्बोधन कोरबा वृत्त के अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार ने दिया। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत परियोजना संभाग के कार्यपालन अभियंता अभिमन्यु कश्यप, शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता एनएल पटेल, बीके सरकार तथा पोड़ीमार जोन की सहायक अभियंता माधुरी पटेल, साधना भगत, बीपी अनंत, रोशन लाल वर्मा, भूषण कुमार धार्या, चंद्र कुमार राठौर, विनोद सोनी ने किया। आभार प्रदर्शन नवीन उपकेंद्र के निर्माण एजेंसी के संचालक जीपी केडिया ने किया। मंच संचालन तुलसी नगर जोन में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी यशवंत राठौर ने किया। इस दौरान वितरण विभाग से कनिष्ठ अभियंता बी कंवर, राकेश कंवर, अंजुलेस पैकरा, आरके अग्रवाल, अजय श्रीवास्तव, उपेन्द्र सिंह, सीमा खलखो, ओमी खैरवार, सुरेश साहू, चंद्र कुमार पटेल, गजेन्द्र कौशिक, सतीश साहू, हरिश राठौर, छत्रपाल सिंह, बसंत पटेल, सुरेन्द्र मरावी, संजय चौरसिया सहित बड़ी संख्या में आसपास के रहवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम व्यवस्था का कार्यभार मितेश केडिया एवं टीम ने संभाला।