December 23, 2024

पोस्टर को पहुंचाया जा रहा नुकसान, श्याम नारायण ने पुलिस से की शिकायत

कोरबा। कोरबा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहले बवाल मचा हुआ है। कुछ भाजपा नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बयान दे रहे हैं। तो दूसरी ओर शहर में पोस्टर वार छिड़ा हुआ है। इस बीच भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बैनर पोस्टर को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला सामने आया है।

जिले में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश करेगी और 12 जनवरी को यहां से दूसरे जिले के लिए रवाना होगी। राहुल गांधी शहर में रोड-शो करेंगे। राहुल गांधी के स्वागत में कांग्रेस नेताओं ने जगह-जगह बैनर, पोस्टर,फ्लेक्स लगवाये गए हैं लेकिन शिकायतें सामने आ रही हैं कि स्वागत-अभिनंदन के इन बैनरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा युवा नेता श्याम नारायण सोनी के द्वारा लगाए गए पावर हाउस रोड पुल के पास के स्वागत बैनर को उखाड़ कर फेंक दिया गया है। श्याम नारायण सोनी ने इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग की है। श्यामनारायण सोनी ने कहा है कि कोरबा की शांति व्यवस्था में खलल डाल रहे ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Spread the word