October 5, 2024

नारी, युवा, किसान, श्रमिक और हिस्सेदारी के लिए भारत जोड़ो न्याय यात्रा : जयराम रमेश

0 कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की यात्रा का असर पूरे भारत पर पड़ा- पायलट
0 बिलासपुर-अंबिकापुर हाईवे स्थित तानाखार बरपाली पर सड़क किनारे हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
कोरबा। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिलासपुर-अंबिकापुर तानाखार बरपाली हाईवे पर सड़क किनारे प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान यात्रा के संयोजक जयराम रमेश, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज मौजूद रहे।
इस दौरान जयराम रमेश ने कहा कि संविधान का जो मूल उद्देश्य है उसके लिए यह यात्रा है। पिछला 10 साल अन्याय का काल रहा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा 5 न्याय के लिए है। नारी, युवा, किसान, श्रमिक और हिस्सेदारी का न्याय। यह पूरी तरह से वैचारिक यात्रा है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जो यात्रा रही उसका असर पूरे भारत पर पड़ा था। इसलिए पूर्व से पश्चिम तक की एक और यात्रा राहुल गांधी कर रहे हैं। हर वर्ग का समर्थन यात्रा को मिल रहा है। हमारी सरकार की जो नीतियां थीं, उसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिलेगा। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ से राहुल गांधी का रिश्ता पुराना है। राहुल गांधी यहां आते रहे हैं। देश के विकास में सबकी भागीदारी है। हम सब देश को भाईचारे के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि यात्रा को लेकर प्रदेश के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। हमें अन्याय के खिलाफ लड़ना है और लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को हराना है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि जल-जंगल-जमीन का जो मुद्दा है उस मुद्दे के साथ राहुल जी खड़े हैं। पूंजीपतियों को अवैध लाभ पहुंचाने की कोशिश हो रही है जिससे जंगल और आदिवासी तबाह हो रहे हैं।

Spread the word