January 13, 2025

पाली के 50 राम भक्तों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना

कोरबा। अयोध्या में मन्दिर और भगवान राम के दर्शन के लिए पाली क्षेत्र के 50 यात्रियों का जत्था रविवार को शिव मन्दिर पाली से विधिवत पूजा अर्चना के साथ रवाना हुआ। अयोध्या में राम मंदिर के नवनिर्माण के बाद देश के कोने कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए वहां जाने लगे हैं।
इसी कड़ी में पाली क्षेत्र से 50 यात्री अपने खर्चे से निजी बस में सवार होकर अयोध्या के साथ ही बनारस ,गोरखपुर और पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुए। इससे पहले पाली के प्रसिद्ध शिव मन्दिर में पूजा पाठ के बाद यात्रियों को भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव चौहान, ज्ञान सिंह राजपाल, मंगल छाबड़ा, भैया लाल जायसवाल, संतोष श्रीवास समेत अन्य ने तिलक लगाकर व माला पहनाकर कर मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं दी।

Spread the word