31 मार्च तक पूर्ण कर लिया जाएगा सदस्यता अभियान
0 इस्पात मजदूर संघ कार्यालय भिलाई शहर में छग बिजली कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
0 पदाधिकारियों को पांच बिंदु पर मांग पत्र देकर प्रबंधन से चर्चा कर आदेश प्रसारित करने किया आग्रह
कोरबा। छग बिजली कर्मचारी महासंघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 11 फरवरी रविवार को इस्पात मजदूर संघ कार्यालय भिलाई शहर में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की मौजूदगी में कई प्रस्ताव पारित किए गए। वर्ष 2024 की सदस्यता अभियान को 31 मार्च 2024 तक पूर्ण करने का निर्णय लिया गया है।
कोरबा वृत्त की ओर से सचिव एवं प्रदेश मंत्री यशवंत राठौर ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित विशिष्ट अतिथि राधेश्याम जायसवाल राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश उद्योग प्रभारी भामसं, भामसं के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरोत्तम धृतलहरे, महासंघ के अध्यक्ष बीएस राजपूत एवं महामंत्री नवरतन बरेठ तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी को पांच बिंदुओं पर मांगपत्र देकर शीघ्र ही प्रबंधन से टेबल टाक करके आदेश प्रसारित करने आग्रह किया गया। मांग पत्र में तकनीकी कर्मचारियों को 3 फीसदी तकनीकी भत्ता देने, शेष आईटीआई कर्मचारियों को सीधे टीए/डीए-2 बनाये जाने, संविदा कर्मियों का नियमितीकरण करने, पावर कंपनी में नियुक्ति के आधार पर वरिष्ठता सूची का निर्धारण करने अर्थात पदों का रिस्ट्रक्चरिंग एवं विभागीय भर्ती में कनिष्ठ अभियंता के पद पर आरक्षित सीटों की वृद्धि करने शामिल है।
बैठक में मौखिक तौर पर बचे हुए कर्मचारियों के जीएसएलआईएस की राशि वापसी एवं कैशलेश में प्रसाद नेत्रालय कोरबा में हो रही परेशानी के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान सीएस दुबे अध्यक्ष बिजली सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ कोरबा, अनियमित के ठेका प्रभारी एसके मजूमदार एवं पूर्णिमा साहू प्रदेश उपाध्यक्ष इत्यादि उपस्थित रहे।