September 21, 2024

शिक्षक- शिक्षिकाएं कोरोना वारियर्स के रूप में समाज और बच्चों के बीच एक कड़ी: श्रीकांत बुधिया

कोरबा 7 सितम्बर। अग्रसेन पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्वागत पुष्पगुच्छ से करने के साथ उन्हें उपहार दिये गये।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने कहा कि संकट की घड़ी में शिक्षक- शिक्षिकाएं कोरोना वारियर्स के रूप में समाज और बच्चों के बीच एक कड़ी के तौर पर काम कर रहे हैं। यह अनुकरणीय प्रयास है। शिक्षण समिति के अध्यक्ष जयराम बंसल ने समाज को सुसंस्कृृत बनाने में गुरूजनों की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आदिकाल से गुरूजन समाज को मार्गदर्शन देने के काम करते आ रहे है। वर्तमान में वे घरों में रहकर बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा देने में जुड़े हुए है। जिससे बच्चें शिक्षा की मुख्य धारा में बने रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्या की देवी सरस्वती और पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पूजा अर्चना की गयी। कार्यक्रम में शिक्षण समिति के पदाधिकारी बजरंग अग्रवाल, पवन अग्रवाल, राधेश्याम बंसल, राजेन्द्र अग्रवाल, जयराम बंसल, राजेश केडिया, नारायण अग्रवाल, प्राचार्य एस एम अली और शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज कराई।

Spread the word