January 11, 2025

गीतांजली राठौर ने कक्षा 11वीं में अर्जित किए 92.2 फीसदी अंक

कोरबा। रविशंकर शुक्ल नगर निवासी मनोज कुमार राठौर और लक्ष्मी राठौर की पुत्री सेंट विसेंट पैलोटी स्कूल की छात्रा गीतांजली राठौर ने कक्षा 11वीं वाणिज्य में 92.2 अंकों के साथ कक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है। गीतांजलि शुरुआत से ही मेधावी छात्रा रही है। अभी तक सभी कक्षाओं में गीतांजलि ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किया है। कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड में 93.4 फीसदी अंकों के साथ स्कूल में तृतीय स्थान हासिल किया था।

Spread the word