December 23, 2024

सावन के दूसरे सोमवार को शांतिनगर शिव मंदिर में लगा रहा भक्तों का तांता

हरदीबाजार। इस वर्ष सावन पूरे एक माह का है, जो 72 वर्ष बाद ऐसा संयोग बना है जो अपने आप में अदभुत है जहां सावन सोमवार से आरंभ होकर सोमवार को ही समाप्त होगी। सावन माह के दूसरे सोमवार को हरदीबाजार शांतिनगर स्थित कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिव मंदिर में सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा। स्कूली बच्चों, महिला, पुरुष, युवा सभी वर्ग के शिव भक्त मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ को जल, दूध, दही, घी, पंच मेवा, आंक फूल, कनेर, धतूरा, बेल पत्र, दूबी अक्षत, मौसमी फल, श्रीफल सहित अपने मन पसंद स्वादिष्ट प्रसाद चढ़ाकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने बताया कि मंदिर में आने वाले सभी भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था के साथ मंदिर में सभी को पारी-पारी से पूजा-अर्चना करने का आग्रह भी किया। सावन के तृतीय सोमवार 5 अगस्त को खीर-पूड़ी प्रसाद का वितरण दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।

Spread the word