December 25, 2024

किक बॉक्सर अभिषेक ने गोवा नेशनल में हासिल किया उपविजेता का खिताब

कोरबा। ऊर्जनगरी के अभिषेक खांडेकर ने नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में न केवल उपविजेता का खिताब हासिल किया है, बल्कि ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल जीतकर कोरबा व छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।

???????

नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 25 से 28 जुलाई तक गोवा में किया गया था। टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कोरबा जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी अभिषेक खांडेकर ने कड़ी मेहनत से नेशनल लेवल में मौजूदगी दर्ज कराई। उसने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया एवं सेमीफाइनल में पंजाब के खिलाड़ी को पराजित किया। अभिषेक ने सेमीफाइनल में विजय प्राप्त की। फाइनल पूरा करते हुए ब्रॉन्ज और सिल्वर मेडल हासिल किया। अभिषेक खांडेकर निर्मला इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल का विद्यार्थी रह चुका है। अपने स्कूल के दिनों से ही वह किकबॉक्सिंग एवं ताइक्वांडो में अच्छा प्रदर्शन करते आया है। इससे पूर्व में भी वह किकबॉक्सिंग एवं ताइक्वांडो की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर कोरबा और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन कर चुका है।

Spread the word