December 23, 2024

वरिष्ठ भाजपा नेता की कटेगी टिकट ?


न्यूज एक्शन – भारतीय जनता पार्टी छग में आगामी विधानसभा चुनाव में चौथी पारी को लेकर काफी गंभीर है और इस चुनाव में ठोक बजाकर उम्मीदवारों को मैदान में उतारना चाहती है। पार्टी उन्हीं दावेदारों को टिकिट देने पर विचार कर रही है जिनके जीत की संभावना प्रबल है। पार्टी द्वारा सत्तारूढ़ मंत्रियों, संसदीय सचिवों के अलावा विधायकों का भी विभिन्न बिन्दुओं तथा विकास, क्षेत्र की जनता से व्यवहार, लोकप्रियता सहित अन्य बिन्दुओं को सामने रखकर अपने एंजेसियों से गुप्त सर्वे कराया गया है। इस सर्वे में प्रदेश के कुछ मंत्रियों, संसदीय सचिवों व विधायकों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं पाया गया है । इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता के टिकट कटने की चर्चा आम हो चली है । पार्टी आलाकमान के पास वरिष्ठ नेता का रिपोर्ट कार्ड पहुँच चुका है । जिसके आधार पर वरिष्ठ नेता के टिकट कटने की संभावना प्रबल है।

Spread the word