December 23, 2024

आम सूचना: सावधान, अपनी जवाबदेही पर करें लेनदेन

कोरबा। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि नेहरू नगर कोरबा के MIG 89 में वैभव मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा बालाजी सेल्स एंड कॉरपोरेशन नामक संस्थान का कार्यालय चलाया जा रहा है। उक्त व्यक्ति व संस्थान से मेरा किसी प्रकार का कोई संबंध नही है।

अतः उक्त संस्थान बालाजी सेल्स एंड कारपोरेशन व उसके प्रोपराइटर वैभव मिश्रा से कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का लेनदेन करता है, तो उसके लिए वह खुद जवाबदेह होगा।

— नितिन तिर्की ( मो – 7999081651)

Spread the word