December 23, 2024

कोरबा में जनचर्चा: शहर में पहुंची साढ़े 900 पेटी शराब?

न्यूज एक्शन। चुनाव में मदिरा की महता हर कोई जानता है। इस बार भी कुछ लोग चुनाव में मदिरा की धार पर वोटों की लहर मोडऩे का पुरजोर कोशिश करेंगे। चर्चा तो यह है कि इसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। जन चर्चाओं की मानें तो कोरबा में साढ़े नौ सौ पेटी मदिरा पहुंच चुकी है। बिलासा कंपनी के पानी के कार्टून में शराब भरकर कोरबा लाया गया है। मध्यप्रदेश के अनूपपुर से शराब शहर में पहुंचने की खबर के बीच चर्चा इस बात की है कि साढ़े 900 पेटी शराब में से 800 पेटी देशी मदिरा एवं 150 पेटी विदेशी मदिरा की है। विदेशी में 100 पाइपर एवं ब्लेंडर स्पाई ब्रांड की शराब शामिल है। शहर से कुछ दूरी पर स्थित ग्रामीण इलाके के पैरावट के ढेर में शराब छिपाए जाने की चर्चा तेज हैं एवं शराब की कुछ पेटियों को कोल्ड स्टोरेट में भी छिपाकर रखा गया है। चर्चाओं की मानें तो चुनावी बिगुल बजने के साथ ही शराब की पहली खेप समय से पहले शहर पहुंच चुकी है। कहीं नई आबकारी नीति के पेंच मेें चुनाव के समय शराब मिलने में दिक्कत न हो, इसे देखते हुए शहर के बाहुबली नेता द्वारा अभी से जुगाड़ किए जाने की बात सुनने को मिल रही है। क्योंकि जब शराब का निजी ठेका हुआ करता था तो ऐसी कोई दिक्कत सामने नहीं आती थी। भले ही अभी टिकट का अता पता नहीं है, लेकिन कॉन्फिडेंस ऐसा है कि मदिरा की धार का जुगाड़ पहले से कर लिया गया है। जनचर्चा में सच्चाई कितनी है यह तो वक्त ही बताएगा।

Spread the word