December 23, 2024

कोरबा में शनिवार को मिले 257 पॉजिटिव्ह, सामुदायिक संक्रमण से बिगड़ रही जिले की स्थिति

कोरबा 10 अक्टूबर। शनिवार की शाम कोरोनो वायरस 257 लोगो के नाम दर्ज हुई है।।सूची में सबसे पहले करतला ब्लॉक का नाम दर्ज है जिसके गांव बीरतरी जर्वे पहाडग़ांव, रामपुर,सेन्द्रिपाली, निवासी मरीजो के नाम दर्ज है तो कटघोरा ब्लॉक भी कोरोना के मामले में किसी से पीछे नही रहना चाहता यहां के ढेलादिह गजरा,प्रगतिनगर,उर्जानगर, कावेरी विहार,बाता, दीपका,दर्री,कैलाश विहार,उचापुर, झाबर,विजयनगर, और कटघोरा शहर में भी कोरोना रोगी पाए गए।कोरबा विकासखंड के शहरी इलाके में आज भी बड़ी संख्या में रोगी मिले बालको, सिचाई कॉलोनी रामपुर,बुधवारी बाजार,भगत सिंह कॉलोनी,डींगपुर,कोसाबाड़ी,लालू राम कॉलोनी मैन रोड कोरबा, निहारिका,पुराना बस स्टैंड,ओमपुर कॉलोनी,15 ब्लॉक,पसरसभता,ट्रांसपोर्ट नगर,पोदीबाहर,पुलिस लाइम कोरबा, पंप हाउस,रातखार, आरएसएस नगर,रिश्दी,शिवजी नगर सिल्यहीभट,सिंधी माहौल,तुलसी नगर,के बड़ी सांख्य में लोग कोरोना वायरल की चपेट में आय है इसी तरह पाली और पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में मरीज चिन्हित किए गए है।सब से कम संख्या वाला पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक रहा यहां सिर्फ 4 मरीज ही पाए गए है।

Spread the word