November 22, 2024

बिग-बिग ब्रेकिंग: ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलंबित

शुभांशु शुक्ला

मुंगेली 15 अक्टूबर। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता रहे अजित जोगी की बहू ऋचा जोगी का जाति प्रमाणपत्र हुआ निलंबित, जिला जाति सत्यापन समिति ने ऋचा जोगी के द्वारा अभी तक पेश किए गए दस्तावेज की समीक्षा के बाद जाति प्रमाणपत्र को किया निलंबित,ऋचा जोगी के भाई ऋषभ साधू ने समिति के  समक्ष पेश हो कर रखा था पक्ष…

7 सदस्यीय छानबीन समिति के अध्यक्ष एडिश्नल कलेक्टर राजेश नशीने ने बताया:

“ऋचा रुपाली साधू से जाति प्रमाण पत्र के संबंध में अभिलेख और जवाब माँगा गया था, उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब समिति को संतुष्ट नहीं करता है, इसलिए ऋचा रुपाली साधू का जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया गया है,अब मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए पूरी रिपोर्ट राज्यस्तरीय छानबीन समिति को भेजी जाएगी।”


विदित हो कि राज्य सरकार ने जाति प्रमाण पत्र के छानबीन के लिए ज़िला स्तर पर समिति का गठन किया है और उसे निरस्त करने का नही, जाति प्रमाण पत्र को निलंबित करने का अधिकार है। हालाँकि मुंगेली जिला प्रशासन की इस जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ने फैसला अब से कुछ देर पहले सार्वजनिक किया है, लेकिन प्रदेश में इस बात के पुष्ट संकेत थे कि अंततः ज़िला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ऋचा रुपाली साधू का जाति प्रमाण पत्र निलंबित करेगी और अभिलेखों को सौंपने के लिए जो अतिरिक्त समय माँगा गया है,वह नहीं दिया जाएगा।

Spread the word