November 22, 2024

कोरबा में कोरोना के आज मिले 55 मरीज

आज जिले भर से मिले मात्र 55 संक्रमित
कोरबा 2 नवम्बर। सोमवार को कोरबा जिले में कोरोना की रफ्तार पिछले दिनों की अपेक्षा थमी रही। आज जिले भर से मात्र 55 संक्रमित ही दर्ज हुए हैं। करतला ब्लॉक के ग्राम जर्वे, पाली ब्लॉक के ग्राम रतिजा से एक-एक संक्रमित व पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के पोड़ीउपरोड़ा से एक व सुतर्रा से दो सहित कुल 3 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा कटघोरा ब्लॉक के ऊर्जानगर गेवरा-दीपका, मेन रोड गोपालपुर दर्री, नेहरू नगर कुसमुण्डा, शांति नगर, बांकीमोंगरा, प्रेमनगर सुराकछार, सीआईएसएफ कै म्प दीपका, गेवरा व चैनपुर, दीपका कालोनी, कटघोरा रोड दीपका, दर्री, बलगी, स्पर्श विला साडा कालोनी, कावेरी विहार एनटीपीसी, हाउसिंग बोर्ड साडा कालोनी, सरस्वती विहार एनटीपीसी, बांकीमोंगरा, कटघोरा से कुल 23 संक्रमित दर्ज हुए हैं। कोरबा ब्लॉक के कांशीनगर, टीपी नगर, कोतवाली के पीछे, शिवाजी नगर, सुभाष ब्लॉक, सेमीपाली उरगा, स्टेशन रोड, नया रिसदा भदरापारा, बालकोनगर, बालको, वार्ड-3 कोरबा, नेहरू नगर, दैहानपारा, बालको आवासीय कालोनी, परसाभाठा, संजय नगर, इतवारी बाजार कोरबा, भैंसमा पीएचसी, पंडरीपानी, आरएसएस नगर, बालाजी जनरल स्टोर से 27 संक्रमित मिले हैं। इन सभी संक्रमितों को उनमें कोरोना संक्रमण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

Spread the word