November 23, 2024

कोरबा: महिला संबन्धी अपराध में कोतवाली पुलिस ने दो दिन में पेश किया चालान

कोरबा 9 नवम्बर। सिटी कोतवाली पुलिस ने महिला सम्बन्धी अपराध में आरोपी के विरुद्ध 02 दिवस में चालान पेश कर मिशाल कायम किया है। कोरबा जिले में यह पहला मामला है जब रिकॉर्ड समय मे न्यायालय में चालान पेश किया गया है।

पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी द्वारा महिलाओं पर घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में शीघ्र चालान प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं। महानिरीक्षक बिलासपुर दीपांशु काबरा द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षकगण को पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी निर्देश का पालन सुनिश्चित करने हेतु हिदायत दिया गया है ।

दिनांक 06.11.2020 को थाना कोतवाली में 30 वर्षीय एक पीड़ित महिला ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06. 11. 2020 की रात्रि में मेहर वाटिका आदिले चौक के पास आरोपी अनिल साहू पिता गोपाल साहू उम्र 21 वर्ष निवासी तुलसी नगर थाना कोतवाली कोरबा द्वारा प्रार्थिया का रास्ता रोककर जान से मारने का भय दिखाकर छेड़छाड़ कर रहा था। बीच बचाव करने आये गवाहों को भी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्र – 941/20 धारा 354, 294, 323, 506 भा द वि के अंतर्गत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ किया गया और दो दिन के भीतर जांच पूर्ण कर मामले का चलन न्यायालय में पेश किया गया।

Spread the word