November 23, 2024

कोरबा में गुरुवार को 179 कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों का पढ़ें हाल

कोरबा 19 नवम्बर। जिले में गुरुवार को 179 कोरोना के नए मरीजों का पता चला।

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। यहां अलग अलग इलाकों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वही मौतों के आंकड़ा में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति ​को बताया है। जारी बु​लेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 2149 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, और 1,323 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए है। वही आज 14 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 421 ​हो गई है। अब तक 2672 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज 2,149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 1,323 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 19,421 है।

आज दुर्ग में 136, राजनांदगांव में 194, बालोद में 89, बेमेतरा में 36, कवर्धा में 32, रायपुर में 248, धमतरी में 89, बलौदा बाजार में 57, महासमुन्द 81, गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 101, रायगढ़ में 254, कोरबा में 179, जांजगीर चाम्पा में 208, मुंगेली में 26, गौरेला- पेंड्रा-मरवाही में 13, सरगुजा में 72, कोरिया में 35, सूरजपुर में 62, बलरामपुर में 23, जशपुर में 35, बस्तर में 25, कोंडागांव में 41, दंतेवाड़ा में 37, सुकमा में 7, कांकेर में 21, नारायणपुर में 3, बीजापुर में 14 एवं अन्य राज्य से 2 मरीज मिले।

Spread the word