November 7, 2024

कोरबा में गुरुवार को कुल 185 कोरोना के नए संक्रमित मिले

कोरबा 19 नवम्बर। जिले में गुरुवार को कुल 185 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। इन संक्रमितों में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के लोग भी शामिल हैं। एक नगर पालिका का सीएमओ भी संक्रमित मिला है।

जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक निहारिका क्षेत्र का वरिष्ठ युकां नेता भी संक्रमितों की सूची में शामिल है। गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड स्थित काम्पलेक्स में कपड़ा सह जूता दुकान का संचालक पॉजीटिव आया है। शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 क्लर्क व उसकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजीटिव है तो वहीं शहर क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके पति की भी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इसके अलावा कोयला व्यापारी भी पोसिटीव आया है।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने दूसरी कार्यकर्ताओं और एनएम के साथ लगातार कोरोना संक्रमितों के सर्वे और होम आइसोलेट लोगों की पहचान की ड्यूटी की है। उसने विगत 17 नवंबर मंगलवार को अपने आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर टीएचआर वितरण के लिए सहायिका को आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया व केंद्र भी जा रही थी। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं होने पर जांच कराया जिसमें आज रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। शहर के गुप्ता गली में एक ही परिवार के दो वरिष्ठ सदस्य सहित 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला से एक महिला व पुरुष, दीपका सीएचसी से एक चिकित्सक भी पॉजीटिव हैं। इनके अलावा सीएसईबी, एनटीपीसी, बालको, एसईसीएल के आवासीय कालोनियों में कोरोना ने अपने पैर बदस्तूर फैलाए हैं। ग्रामीण अंचलों में रुमगरा, गोढ़ी, बुंदेली, कोरकोमा, बांकीमोंगरा, बरपाली करतला, करतला, बिंझकोट, हरदीबाजार पाली, रतिजा, पोड़ीउपरोड़ा, घरीपखना, दादर, रजगामार, नर्बदा, तिलबेर, बतारी, तानाखार, सरईपाली, चिर्रा, ढुरैना, झाबर से भी संक्रमित लगातार मिल रहे हैं।

Spread the word