आसमान से छत पर गिरा दुर्लभ पत्थर, कीमत है दस करोड़ रुपया
नई दिल्ली 20 नवम्बर. इंडोनेशिया में एक व्यक्ति के घर की छत पर करीब दो किलो वजन का पत्थर गिरा. इंडोनेशिया में रहने वाले जोसुआ को छत से तेज आवाज सुनाई दी तो वे छत पर पहुंचे. देखा कि वहां एक अजीब तरह का दिखने वाला पत्थर पड़ा हुआ है. पत्थर इतनी तेजी से गिरा था कि छत पर करीब 15 सेमी छेद सा बन गया था. पत्थर को छूकर देखा तो वह काफी गर्म था. जांच में पता चला कि वह पत्थर दरअसल उल्कापिंड का एक एक टूकड़ा है. उल्कापिंड को 4 अरब साल से भी ज्यादा पुराना बताया जा रहा है. इस दुर्लभ पत्थर की कीमत करीब 14 लाख पाउंड यानी 10 करोड़ रुपए आंकी गई है.