गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री का पति निकला यू पी का इनामी अपराधी
ऊंचाहार 21 नवम्बर। छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड के सदस्य और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कल्पना सिंह के पति प्रशांत सिंह को शुक्रवार को एसओजी और स्थानीय पुलिस ने ऊंचाहार से गिरफ्तार किया है. 50 हजार रुपए का ईनामी प्रशांत सिंह साल 2019 से एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे में फरार चल रहा था. कल्पना सिंह ने अपने पति को फंसाए जाने का आरोप लगाया है.
- जानकारी के अनुसार, महराजगंज तहसील क्षेत्र के नेवाजगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला निवासी प्रशांत सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं. बताया जाता है कि वह अपने परिवार के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आया था, तभी मुखबिर से मिली सूचना पर एसओजी और ऊंचाहार पुलिस ने उसे दबोच लिया.
विधायक पर लगाया फंसाने का आरोप
- प्रशांत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी और छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त कल्पना सिंह ने आरोप लगाया कि एक एमएलसी और विधायक के इशारे पर उनके पति को गिरफ्तार किया गया है. यही लोग पूर्व में पति के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखवाते रहे हैं.
13 मुकदमें दर्ज है प्रशांत सिंह के खिलाफ
एसपी श्लोक कुमार का कहना है कि प्रशांत सिंह शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ 13 मुकदमें दर्ज हैं और मुकदमों के बारे में पता लगाया जा रहा है। एनडीपीएस के एक मुकदमें में वांछित अपराधी को एसओजी और ऊंचाहार थाना पुलिस ने दबोचा है। उस पर 50 हजार का ईनाम भी था। प्रशांत की पत्नी के छत्तीसगढ़ में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री होने की जानकारी से इंकार किया।