November 22, 2024

जंगल विभाग में जंगल राज: मनमानी के चलते पेड़ कटाई के काम में लगे 4 मजदूरों का अब तक नहीं हुआ भुगतान

कोरबा 4 दिसम्बर। वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के चलते हैं पेड़ कटाई के काम में लगे 4 मजदूरों के मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं हो सका है । रामपुर विधायक ननकीराम कंवर से लेकर वन मंडल अधिकारी कोरबा से शिकायत करने के बाद भी लंबित मजदूरी का भुगतान अब तक लटका हुआ है।

भैसमा डिपो में पदस्थ डिप्टी रेंजर श्री नाग द्वारा जनवरी 2020 से मई 2020 के बीच मुख्य मार्ग भैसमा से ग्राम सलिहाभाँटा तक पेड़ों की कटाई का काम किया गया था।जिसके लिए चार ग्रामीणों की मदद ली गई थी 4 में से 3 ग्रामीणों को पांच पांच हजार रुपये जबकि एक ग्रामीण को 3500 रुपये देकर पल्ला झाड़ लिया गया। मजदूरी भुगतान के रूप में ग्रामीणों को 30 हजार रुपये का भुगतान और किया जाना है जिसे लेकर उहा पोह की स्थिति निर्मित हुई है। कहा जा रहा है कि डिप्टी रेंजर श्री नाग के मार्गदर्शन में पेड़ छंटाई  का काम हुआ था जिनका तबादला आदेश जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनका तबादला हो जाता है तो मजदूरी भुगतान में समस्या आएगी लिहाजा उनके कार्यमुक्त होने से पहले लंबित मजदूरी का भुगतान कर दिया जाए। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि मजदूरी भुगतान के रूप में ग्रामीण मजदूरों को करीब ₹14000 का चेक दिया गया था जिसे उनके द्वारा स्टेट बैंक से पैसा आहरित किया गया था लेकिन उसमें से साढ़े 13 हजार रुपये का भुगतान कर बाकी की रकम डिप्टी रेंजर श्री नाग व वन विभाग के कर्मचारी श्री खूंटे द्वारा ले लिया गया था। मजदूरी के रूप में बचे बाकी की राशि को पाने ग्रामीण मजदूर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

Spread the word