कोरबा जिला: महादेव प्रकृति दर्शन केन्द्र सतरेंगा में पुलिस सहायता केन्द्र प्रारंभ
कोरबा 5 दिसम्बर। जिले के महादेव प्रकृति दर्शन केन्द्र सतरेंगा में पुलिस सहायता केन्द्र शनिवार से प्रारंभ हो गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में प्रारंभ सहायता केन्द्र के प्रथम प्रभारी निरीक्षक एसएस पटेल पदस्थ किए गए हैं।
यहां प्रधान आरक्षक सुनील नेटी, आरक्षक विनोद सोनवानी, रवि पैकरा, रोहित कैवर्त, इतवार सिंह एवं लेमरू थाना से आरक्षक अभिषेक पाण्डेय को पदस्थापना दी गई है। यह सहायता केन्द्र लेमरू थाना के अधीन संचालित होगा। सतरेंगा पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी का नंबर 94792-83159 है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में सतरेंगा में शराब के नशे में हंगामा करते हुए सरकारी बोट को छीन कर स्वयं से चलाने एवं रिसोर्ट को खुलवाने के लिए धमकी देकर गाली-गलौच की घटना हुई थी। हंगामाबाजों ने अपने आप को पुलिस अधीक्षक का परिचित बताकर घटनाक्रम को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरोपी छन्नू सिंह ठाकुर 60 वर्ष आरपी नगर, सुरेन्द्र बहादुर सिंह 42 वर्ष रविशंकर नगर, सुनील सिंह 45 वर्ष शांतिनगर बांकीमोंगरा के विरूद्ध धारा 186, 294, 506, 34 भादवि एवं 36 च आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद से यहां पुलिस सुरक्षा की जरूरत महसूस की जाने लगी थी जिस पर एसपी ने त्वरित संज्ञान लिया।