January 13, 2025

जोगी कांग्रेस ने किसान आत्महत्या और जमीन का रकबा शून्य होने के मामले की जांच हेतु दो समिति का गठन किया

रायपुर 5 दिसम्बर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने किसान आत्महत्या और किसानों की जमीन का रकबा शून्य होने के मामले की जांच के लिए दो अलग अलग समिति का गठन किया है।

उक्त घोषणा करते हुए उन्होंने कहा है कि कोंडागाँव के मारंगपूरी के किसान श्री धनिराम ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि गिरदावरी में उनका धान का रक़बा 100 क्विंटल से मात्र 11 क्विंटल कर दिया।वहीं बलोदा बाज़ार के तौरेंगा में 189 पट्टाधारी किसानों का धान का रक़बा 0 क्विंटल कर दिया।

छत्तीसगढ़ में जहां कृषि विभाग के अनुसार एक तरफ़ 2019 की अपेक्षा 2020 में 100000 मेट्रिक टन से 120000 मेट्रिक टन धान की पैदावार बड़ी है, वहीं धान ख़रीदी का लक्ष्य मात्र 93000 मेट्रिक टन रखना कांग्रेस की श्री भूपेश बघेल जी की सरकार की नियत और नीति दोनों पर सवाल खड़ा करता हैं।

आगामी विधान सभा सत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सरकार से किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय का जवाब ज़रूर माँगेगी। कोंडागाँव में किसान आत्महत्या की जाँच हेतु मैं श्री नरेंद्र नेताम, श्रीमती टौसिफ जहान, श्री सोन साय कश्यप, श्री अमित पाण्डे, श्री नवनीत चाँद, श्री भारत कौशिक, श्री ज्ञान प्रकाश कोर्राम, श्री मोहन मानिकपुरी और श्री निर्मल दीवान के नेतृत्व में मैं 9 सदस्यीय जाँच दल का गठन किया है।

साथ ही तौरेंगा में किसानों के साथ हो रहे अत्याचार के लिए मैं श्री कुबेर यदु की अध्यक्षता में निम्नानुसार 33 सदस्यों की जाँच समिति का गठन किया गया है।

दोनों जाँच दल ३ दिन में @ janta congressj राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती रेणु जोगी को अपनी सिफ़ारिशों के साथ रिपोर्ट सौंपेंगे।

Spread the word