बी.यू. विशेष परीक्षा आयोजित करेगी, ऑन लाइन परीक्षा फाॅर्म भरने 5 जनवरी तक का समय
कोरबा 4 जनवरी। जिले के कॉलेजों में अध्ययनरत पीजी सेमेस्टर, विधि व यूटीडी के छात्र जो रिजल्ट से खुश नहीं हैं अथवा परीक्षा नहीं दे पाए थे, उन विषयों की विशेष परीक्षा यूनिवर्सिटी आयोजित करेगी। इसके लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने 5 जनवरी तक का समय दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर से संबद्ध कॉलेजों और यूनिवर्सिटी शिक्षण विभाग के मुख्य सेमेस्टर परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 19 मार्च के बाद ऑनलाइन माध्यम से ओपन बुक पद्धति से परीक्षा में शामिल नियमित, एटीकेटी छात्र-छात्राएं जो अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट हैं अथवा परीक्षा देने से वंचित रह गए हैं, उनके लिए अवसर दिया गया है। यह अवसर छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर संबंधित यूनिवर्सिटी व कॉलेजों के प्राचार्यों को कहा है। 1 जनवरी को जारी अधिसूचना में यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाण्डेय ने कहा है कि उक्त कक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित की जानी है। इसके लिए दर्शित सेमेस्टर कक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने 1 से 5 जनवरी तक समय दिया है। विशेष परीक्षा फाॅर्म का शुल्क संबंधित छात्र-छात्राओं को देना होगा, जो 250 रुपए तय की गई है।