November 24, 2024

कोरबा में बर्ड फ्लू की आशंका, 36 कबूतरों की मौत से हड़कम्प

कोरबा 8 जनवरी। देश की चार राज्यों में बर्ड फ्लू की दहशत के बीच कोरबा में 36 कबूतरों की मौत हो गई । मामला संज्ञान में आने पर पशु चिकित्सा विभाग ने शुरुआती जांच की। लोगों से कहा गया है कि अगर पक्षियों में किसी प्रकार की समस्या होती हैं या उनकी मौत होती है तो अविलंब इसकी सूचना विभाग को दी जाए।

जानकारी के अनुसार कोरबा के एसईसीएल कॉलोनी सुभाष ब्लॉक में रहने वाले बबलू मारवाह ने काफी समय से अपने घर में कबूतर पाल रखे हैं। इनकी संख्या वर्तमान में सैकड़ों में है। इसी में से 36 कबूतर बारी बारी से खत्म हो गए। इससे वह सकते में आ गया। इस बारे में पशु चिकित्सा विभाग को सूचित किया गया। वेटरनरी डिपार्टमेंट के डॉक्टर सोहन सिंह गुर्जर और उनके सहयोगी ने मौके पर पहुंचे जरूरी जांच की। इसमें पाया गया कि कबूतरों की मौत के पीछे बर्ड फ्लू जैसा लक्षण नहीं है और ना ही कोई कारण। सामान्य तौर पर बर्ड फ्लू में पक्षियों के आंख और नाक से पानी आने और मलद्वार में सूजन होने सहित पंखों के झड़ने की स्थिति निर्मित होती है। इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ। विभाग ने माना कि विटामिन सी की कमी से 36 कबूतरों की मौत हुई है। बर्ड फ्लू के मद्देनजर विभाग ने पक्षी पलकों से कहां है कि अगर पक्षियों में मुंह और आंख से पानी आने जैसी समस्या नजर आए तो जल्द इसकी जानकारी विभाग को दें । इसके अलावा पक्षियों की मौत होने पर भी अवगत कराया जाए। ऐसा करने से समय पर नियंत्रण किया जाना संभव होगा।

Spread the word