November 23, 2024

कोरोना वैक्सीनेशन का कोरबा में किया गया सफल dry-run

कोरबा 8 जनवरी। कोरोना वैक्सीनेशन का काम भारत सरकार के निर्देश पर जल्दी छत्तीसगढ़ में प्रारंभ होगा जिसकी तैयारी के लिए कोरबा में आज dry-run किया गया। dry-run एक तरह का रिहर्सल है जिसे कोरोना वैक्सीन एक्शन के पहले तैयारियों को परखा जा रहा है।

शहर के साडा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में dry-run की प्रक्रिया को पूरा किया गया स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में dry-run के दौरान कलेक्टर किरण कौशल भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जाना है। इस हेतु जिले के कलेक्टर  किरण कौशल के निर्देशानुसार तथा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.  बी. बी. बोर्डे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 07 जनवरी को जिला कोरबा के अंतर्गत तीन स्थानों पर ड्राई रन की प्रक्रिया को पूरा किया गया।

Spread the word