November 23, 2024

प्रतिनिधि नियुक्त करने में भेदभाव का आरोप , सपा ने की जिला निर्वाचन आयोग की शिकायत

प्रतिनिधि नियुक्त करने में भेदभाव का आरोप , सपा ने की जिला निर्वाचन आयोग की शिकायत

न्यूज एक्शन- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कल मतगणना होनी है ।इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी की है । इसी बीच कोरबा में प्रतिनिधि नियुक्त करने में भेदभाव का आरोप समाजवादी पार्टी द्वारा लगाया गया है ।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद ने राज्य निर्वाचन आयोग सुब्रत साहू को पत्र लिखकर जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा की शिकायत की है ।जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि कोरबा विधानसभा क्षेत्र में मतगणना हेतु उनके प्रतिनिधियों को प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा है ।कोरबा क्षेत्र में फर्स्ट राउंड में 14 ईवीएम मशीन की मतगणना की जाएगी जिसमें 14 प्रतिनिधि की नियुक्ति की जानी थी । परंतु निर्वाचन आयोग द्वारा सपा के केवल दो प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है औरअन्य राजनीतिक दल के14 प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है ।समाजवादी पार्टी ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग सुब्रत साहू को की है।सपा प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अहमद का इस तरह का एक शिकायती पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ है ।

Spread the word