December 22, 2024

भारतीय जनता पार्टी रामपुर विधानसभ की बैठक सम्पन्न

कोरबा 09 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी रामपुर विधानसभा का बैठक करतला में संपन्न हुई । बैठक में 11 नवंबर को बिलासपुर में होने वाले महतारी हुंकार रैली की तैयारी के विषय में चर्चा हुई । इस बैठक में पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक श्री ननकीराम कंवर रामपुर विधानसभा के संगठन प्रभारी श्री कैलाश साहू का समग्र मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी जिला के महामंत्री श्री टिकेश्वर राठिया, जिला उपाध्यक्ष श्री आकाश सक्सेना जिला, मंत्री श्रीमती रेणुका राठिया,भारतीय जनता पार्टी कुदमुरा मंडल के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी श्रीवास, करतला मंडल अध्यक्ष श्री नटवर शर्मा, बरपाली मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप पटेल,उरगा मंडल अध्यक्ष श्री कूल सिंह कंवर ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला महामंत्री श्री अजय कवर एकुदमुरा मंडल के महामंत्री श्री हेमलाल झारिया व श्री राजू गुप्ता, श्री वीरेंद्र राठिया श्री नीलांबर राठिया, ईश्वर सिंह राठिया करतला मंडल के महामंत्री सुशील सहित रामपुर विधानसभा के अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word