November 23, 2024

संवेदना की टीम पहुंची चिरई झुन

कोरबा 27 जनवरी। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर संवेदना परिवार द्वारा कोरबा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लेमरू के बीहड़ जंगल में स्थित गांव चिरई झुन के ग्राम वासियों से मिलने के लिए दुर्गम एवं कठिन रास्तों से उनके पास पहुंचे। ग्राम चिरई झुन जाने के लिए लेमरू थाना के प्रभारी श्री राठिया एवं सहायक उप निरीक्षक आजु राम एवं आरक्षक संजय रात्रे ने संवेदना टीम के सदस्यों को गांव तक लेकर गए, गांव वालों की वस्तु स्थिति के बारे में जानकारी दिए। हमारी संवेदना टीम ने उनके दैनिक जरूरतों के सामग्री साबुन, तेल, छलनी क्रीम और कपड़े, कंबल एवं नए साड़ियां ग्रामीणों को प्रदान किये। टीम द्वारा वहां के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। ग्राम चिरई झुन तक जाने के लिए हमारे वाहन की व्यवस्था श्याम गोयल एवं लोपेन्द्र गोस्वामी द्वारा किया गया था एवम आर्थिक सहयोग एवं कपड़े प्रदान किए
संवेदना परिवार के सदस्य नीलम ने नई साड़ियां एवं स्नेह लता, पुष्पा चौहान, रानी मानिकपुरी द्वारा कपड़ा एकत्रित किया गया उसी तरह नागेश चंद्रा व प्रवीण शुक्ला ने भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया। संवेदना के अध्यक्ष एवं संस्थापक श्रीजीत नायर के नेतृत्व में उनकी टीम ने सामजिक कार्य का आयोजन किया। श्रीजीत नायर ने अपने संवेदना परिवार के सभी सदस्यो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी संवेदना से जुड़कर हमेशा ग्रामीणों के लिए आर्थिक सहयोग करते हुए हमारे मनोबल को बढ़ाते हो जिससे कि दूरस्थ ग्रामीण अंचल में पगडंडी पर चलकर पहुंच विहीन ग्राम में पहुंचकर संवेदना परिवार ग्रामीणों के वेदना को दूर करने का भरसक प्रयास करती है।

Spread the word