December 25, 2024

पुलिस ने 17 जेरीकेन इंजन ऑयल से भरे एक पिकअप वाहन को किया जब्त

कोरबा 27 जनवरी। सर्वमंगला चौकी पुलिस ने 17 जेरीकेन इंजन ऑयल से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। एसईसीएल का इंजन ऑयल है जिसे चोरों द्वारा पार करने की कोशिश की जा रही थी लेकिन सर्वमंगला चौकी पुलिस की सतर्कता से उनके मंसूबों पर पानी फि र गया। फि लहाल इस मामले में किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है। कुसमुंडा खदान से लगातार डीजल ऑयल की चोरी की घटना आ रही है इससे पहले भी पुलिस ने सर्व बंगला चौकी के समीप नहर किनारे भारी मात्रा में डीजल, ऑयल जब्त किया था।

Spread the word