March 29, 2025

जिला ऑटो संघ के उपाध्यक्ष कुमार स्वामी का हृदयाघात से आकस्मिक निधन

कोरबा 1 फरवरी। जिला ऑटो संघ के उपाध्यक्ष कुमार स्वामी का हृदयाघात के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। कुमार स्वामी ऑटो संघ में 35 वर्षों से जुड़े हुए थे। उन्होंने ऑटो संघ के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अनेकों जनहित के कार्य किए हैं। कुमार स्वामी के आकस्मिक निधन से ऑटो चालकों में शोक की लहर है। बड़ी संख्या में लोग उनके निवास राताखार में पहुँच रहे हैं। ऑटो संघ ने सोमवार परिचालन बंद करने का निर्णय लिए हैं। कुमार स्वामी की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान राताखार से निकलेगी।

Spread the word