March 25, 2025

सड़क निर्माण में जुटी पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने जलाया

नारायणपुर 1 फरवरी। अबूझमाड़ के बेचा से किहकाड तक सड़क व पुलिया निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन मशीन को बंदूकधारी नक्सलियों के द्वारा बेचा नाला में आग के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पोकलेन के ड्राइवर और हेल्पर को गाड़ी के साथ जलाने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। घटना के बाद से गांव के आसपास दहशत का माहौल बना हुआ है। पोकलेन के ड्राइवर के द्वारा बताया गया कि कुकुर नदी बेचा नाला से रेत निकाला जा रहा था। अचानक तीन बंदूकधारी नक्सली पहुंचे और गाड़ी से डीजल निकालकर जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने ड्राइवर व हेल्पर को भाग जाओ नहीं तो गाड़ी के साथ जला देंगे की धमकी भी दी गई। जिसके बाद वहां से आकर ड्राइवर ने बासिंग कैम्प में घटना की सूचना दी। एएसपी नीरज चंद्राकर ने घटना की पुष्टि की है।

Spread the word