December 26, 2024

सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिला क्रिकेट कीट व शूज

मुगेली 6 फरवरी। जलेश यादव व सभी लोगों की आर्थिक सहायता व सहयोग से चल रहा सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के क्रिकेट खिलाड़ियों को माँ हेल्पिंग हैण्ड सोसाइटी के तत्वावधान में बिलासपुर लोको पायलट (रेलवे ऑफिसर ) के द्वारा क्रिकेट किट व शूज प्रदान किया गया। यह ऐसी क्रिकेट संस्था है जो सभी लोगों की आर्थिक सहायता व मदद से चलती हैं।

इस अवसर पर रेलवे ऑफिसर पी. नागेश्वर राव, बी.एस . राजू जी. जनाधान राव . पी . चिन्ना राव . एस वी . नायडू, सुशील, जे. पंडा, सी. एच भास्कर, अप्पाल राजू , ए एस. एम. राजू , आनंद राव, प्रवीन, शंकर राव, डी .के. कौशिक, विश्वनाथन, दिनेश कालरा, राजेंद्र शुक्ला, धनराज व सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली के संचालक व कोच जलेश यादव, ख़िलाडी श्रीसंत खरे, धनराज जायसवाल, राधिका यादव, देवकी यादव, सुयस डिंडोरे, करण शर्मा, अंकिता मीरे की उपस्थिति और सहयोग उल्लेखनीय है। उपरोक्त जानकारी जलेश यादव संचालक व कोच सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मुंगेली ने दी है।

Spread the word