November 22, 2024

हेलमेट पहनने वालों को पुलिस ने भेंट किया गुलाब फूल

कोरबा 9 फरवरी। जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमनलाल सिन्हा के निर्देशन पर जिला कोरबा के 32 वां सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को निरीक्षक सनत सोनावानी थाना प्रभारी कुसमुण्डा के नेतृत्व में कुसमुण्डा पुलिस द्वारा कुसमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमुण्डा से दीपका जाने वाले मार्ग पर ग्राम कुचैना के पास वाहन चलाने वाले आमजनों को यातायात के नियम एवम सड़क सुरक्षा के नियम के बारे में बताया गया साथ ही कुसमुण्डा पुलिस द्वारा दोपहिया वाहनों में हेलमेट पहनकर चलने वाले लोगो को गुलाब का फ ूल देकर सम्मान किया गया। वहीं बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
इस सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के दौरान कुसमुण्डा पुलिस द्वारा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड से बचने, तीन सवारी बैठकर वाहन न चलाने, नाबालिक बच्चों से वाहन न चलाने एवम चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करने के सम्बंध में आमजनों को विस्तार से समझाइश दी गयी।

Spread the word