September 20, 2024

उद्यान में लगी आग पर दमकल ने पाया काबू

कोरबा 9 फरवरी। वीआईपी मार्ग पर हॉस्पिटल कॉलोनी के सामने स्थित उद्यान जो अब कचरे का स्थान बन गया है वहां किसी ने रात के वक्त जलता हुआ कोयला डाल दिया। इसके कारण कचरे के ढेर में आग बड़ी तेजी से फैलने लगी। जिस जगह पर आग लगी वहां पेड़-पौधे होने के अलावा विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर भी स्थित है जिससे आसपास के इलाके में बिजली की सप्लाई होती है। आग बड़ी तेजी से फैलते हुए ऊपर से गुजर हाईटेंशन तार को भी प्रभावित करने लगी थी।
इस बीच सूचना सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एसआई कृष्णा साहू को दी गई। तत्काल मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत नगर सेना के दमकल विभाग को सूचित किया गया। थोड़ी देर में यहां पहुंचे अग्निशमन वाहन के जरिए कचरे के ढेर में लगी आग को बुझा लिया गया। समय रहते समस्या का समाधान हो जाने से आसपास के रहवासियों ने राहत की सांस ली वहीं ट्रांसफार्मर अथवा हाईटेंशन तार को होने वाले नुकसान से भी बचा लिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां शाम के वक्त कुछ ठेला-खोमचा वाले अपनी दुकान लगाते हैं और रात को घर जाने से पहले सिगड़ी का जलता कोयला बिना बुझाए उलट देते हैं। सोमवार की रात भी किसी दुकानदार ने जलता कोयला फेंक दिया था और उसके कारण यह घटना हो गई। जिस जगह पर आग लगी थी वहां बाउंड्री के किनारे चार पहिया वाहन भी मौजूद थे। यह तो संयोग था कि आग इन वाहनों तक नहीं पहुंची वरना इनके मालिकों को भी खासा नुकसान हो जाता। लोगों ने सीएसईबी विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा जताई है कि उक्त स्थल की अच्छे से साफ-सफाई कराते हुए इसके चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ा दी जाए ताकि इस तरह की घटना की दोबारा पुनरावृत्ति ना हो और लोग कचरा भी ना फेंकें।

Spread the word