November 22, 2024

अगर आपने नापतौल कंपनी से ऑन लाइन शॉपिंग की है तो हो जाइए सावधान

दोस्तो, नापतोल कंपनी के बारे में तो आपने सुना ही होगा। नापतौल एक टेली शॉपिंग कंपनी है, जो टी वी चैनल के जरिये, अपना सामान बेचती है। अगर आपने नापतोल कंपनी से कभी शॉपिग की है तो सावधान हो जाइये। इस कंपनी के नाम से आपके घर के पते पर स्पीड पोस्ट आ सकता है, जिसमे यह लिखा होगा कि नापतोल कंपनी के 12 साल पूरा करने के एवज में उनके विशेष ग्राहकों का लकी ड्रा का आयोजन किया गया है और उन लकी विजेताओं को पोस्ट आफिस के माध्यम से लकी ड्रा स्क्रेच कूपन भेजा जा रहा है। कूपन को स्क्रेच कर के अपना उपहार देख सकते है ।कूपन को यदि आप स्क्रेच करते है तो उसमें, मोबाइल, कार, फ्रीज, एल ई डी, वाशिंग मशीन आदि आपको दिखाई देता है। इसके नीचे एक हेल्प लाइन नम्बर भी दिया होता है। जैसे ही आप इस हेल्प लाइन नम्बर पर कॉल करते हो, वहां आपसे आपके बैंक खाते से संबंधित जानकारिया शेयर करने के लिए कहते है। साथ ही प्राइज मनी का कुछ प्रतिशत कुछ खाते नम्बर पर भी डालना पड़ेगा, ऐसा वे कहते है। अगर आपने लालच में आकर कोई रकम उनके खाते में डाला तो आप ठगी का शिकार हो सकते है। यह पूरी तरह फेक और ठगी करने के तरीके है।
अगर आपके पास इस प्रकार की कोई रजिस्ट्री या लिफाफा आये तो किसी भी प्रकार की जानकारी उनसे साझा न करे और न ही उनके खाते में किसी प्रकार का कोई रकम डालें।

सावधान रहें सुरक्षित रहें।

Spread the word