November 7, 2024

पेंशन बढ़ाने व नियमों के सरलीकरण की मांग पर सीएमपीएफ दफ्तर के सामने दिया धरना

बिलासपुर 16 फरवरी। कोल इंडिया में 22 वर्षों से लागू पेंशन पॉलिसी में बदलाव के लिए कोल पेंशनर एसोसिएशन ने अपनी आवाज बुलंद की है। ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल पेंशनर संघ ने पेंशन पॉलिसी में बदलाव कर सेवानिवृत्त कोयला अधिकारी व कर्मचारियों का पेंशन बढ़ाने की मांग को लेकर कोल माइंस पेंशन फं ड सीएमपीएफद्ध मुख्यालय व क्षेत्रीय मुख्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है।

मुख्यालय में आयोजित धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में जिले से कोल पेंशनर शामिल हुए। इसके अलावा बिलासपुर क्षेत्रीय पेंशन कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन व घेराव में पदाधिकारी शामिल हुए। मुख्यालय में प्रमुख रुप से पेंशन संघ के संयोजक पी के सिह राठौर व क्षेत्रीय मुख्यालय में एनराय, डॉ ए एम मोहन, एस के माथुर, एम आई हुसैन, सुधीन कुंडू व अन्य शामिल हुए। धरना प्रदर्शन के बाद सीएमपीएफ के एडिशनल कमिश्नर एके सिन्हा को मांग पत्र सौंपा गया। पीके सिंह राठौर ने कहा कि कोयला पेंशनरों को दो मांगों में पेंशन बढ़ोत्तरी व कर्मियों के आश्रित पत्नी को जल्दी पेंशन दिलाने के लिए नियमों के सरलीकरण की मांग प्रमुख रूप से शामिल है। कोल इंडिया के पेंशन पॉलिसी में व्याप्त खामियों के कारण रिटायर्ड अधिकारी कर्मचारियों को वर्षों से काफी कम पेंशन मिल रहा है। इसे लेकर कोल इंडिया के पेंशनर्स में काफ ी नाराजगी है।

Spread the word