November 22, 2024

छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन का आंदोलन जारी

कोरबा 23 फरवरी। स्थानीय लोगों को रोजगार, श्रम कानून का पालन सहित अन्य मांगों को लेकर गोपालपुर आईओसीएल प्लांट के सामने छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन एटक की अगुआई में क्षेत्र के स्थानीय बेरोजगार, भू.विस्थापित 22 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना.प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलन का अब तक नतीजा नहीं निकला है।

छत्तीसगढ़ ठेका कामगार यूनियन एटक के महासचिव एमएल रजक ने बताया कि आंदोलन में मुख्य मुद्दे श्रम कानूनों को परिपालन करानेए न्यूनतम वेतन की गारंटी करने, रोजगार पत्रक, हाजरी कार्ड, बैंक के अकाउंट में भुगतान कराने समेत कई मांग शामिल है। त्रिपक्षीय वार्ता कर लोगों की मांगों व समस्या का समाधान करना चाहिए।

एटक के नेतृत्व में आंदोलन लंबे समय से जारी है। पहले हुई वार्ता में अब तक कोई निराकरण नहीं निकल पाया है। एटक ने लिखित में आश्वासन मांगा था, जिसे प्रबंधन ने नहीं दिया। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन जारी रखा है, लेकिन अब फिर से प्रबंधन को समय दिया है। इसके बाद भी अगर बात नहीं बनी तो सेंट्रल लेबर कमिश्नर के समक्ष 2 मार्च को बैठक होगी।

Spread the word