December 23, 2024

एजुकेशन हब में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग: दर्री में बुधवार को चक्काजाम

कोरबा 23 फरवरी। कोरबा पश्चिम मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति द्वारा एजुकेशन हब में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। मेडिकल कॉलेज दर्री स्याही मूड़ी स्थित एजुकेशन हब में खुले इसके लिए संघर्ष समिति वृहद रूप में चक्का जाम करने जा रही है।

कोरबा पश्चिम मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति के संयोजक विशाल केलकर ने बताया कि 24 फरवरी 2021 दिन बुधवार को सुबह 11:00 बजे से दर्री डेम चौराहे पर चक्का जाम किया जाएगा, जिसका एक मात्र उद्देश्य प्रशासन तक अपनी जायज मांग को पहुचाना है। चक्का जाम का समर्थन दर्री, कटघोरा, बलगी, कुसमुंडा, बाँकीमोंगरा, छुरी, पोड़ी सहित अन्य स्थानों के नागरिकों कर रहे है।

Spread the word